= बर्फबारी का आंनद उठाने के बाद वापस लौट रहे थे हल्द्वानी
= पुलिस ने रेस्क्यू कर कार सवार पांच युवक को सुरक्षित निकाला

(((हल्द्वानी से संजय चौधरी/उदित चौधरी की रिपोर्ट)))

बर्फबारी का आनंद उठाने के बाद वापस हल्द्वानी लौट रहे हल्द्वानी निवासी युवकों की कार दोगांव के समीप असन्तुलित होकर रोड से नीचे कलमठ में जा गीरी। हादसे में कार सवार पांच लोग चोटिल हो गए। ज्योलीकोट पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को खाई से बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया।
हल्द्वानी निवासी सौरभ अपने चार साथियों के साथ शुक्रवार शाम बर्फबारी देखने के लिए नैनीताल पहुंचे। रात करीब नौ बजे वह वापस हल्द्वानी की ओर लौट रहे थे। तभी दो गांव के समीप अचानक उनकी कार अनियंत्रित हो गई। और सड़क किनारे गहरे कलमठ में गिर गई। राहगीरों ने युवकों की आवाज सुनी तो घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद ज्योलीकोट चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार मय टीम मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान चलाकर घायल युवकों को कलमठ से ही बाहर निकाला। नरेंद्र कुमार ने बताया कि पांचों लोग चोटिल अवस्था में थे। जिस कारण चालक के अलावा अन्य लोगों से नाम पते नहीं लिए जा सके। बताया कि पांचों युवकों को उपचार के लिए हल्द्वानी भेजा गया है।