◾ रोजाना होते थे तीस से ज्यादा अल्ट्रासाउंड
◾सरकार के साथ रेडियोलोजिस्ट का करार हुआ खत्म
◾लोगों ने उठाई करार बढा़ व्यवस्था सुचारु करने की मांग

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे तथा तमाम गांवों के मध्य पर स्थित सीएचसी गरमपानी में अल्ट्रासाउंड सेवा ठप हो जाने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रेडियोलॉजिस्ट का करार समाप्त हो जाने से सेवा प्रभावित हो गई है। लोगों ने तत्काल रेडियोलॉजिस्ट का करार बढ़ाने तथा सेवा सुचारु किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।
सीएचसी गरमपानी पर बेतालघाट ब्लॉक के साथ ही समीपवर्ती रामगढ़, ताड़ीखेत तथा हवालबाग ब्लॉक के तमाम गांवो के लोग निर्भर है। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए लोग सीएचसी गरमपानी पहुंचते हैं। दूरदराज से महिला मरीज भी अल्ट्रासाउंड के लिए सीएचसी पहुंचती है पर बीते दो सप्ताह से भी अधिक समय से अल्ट्रासाउंड सेवा ठप हो गई है। रेडियोलॉजिस्ट के पद पर तैनात डा. जेपी भट्ट का सरकार के साथ करार समाप्त हो चुका है जिससे अल्ट्रासाउंड सेवा चरमरा गई है। दूरदराज के गांवों से अल्ट्रासाउंड को अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है। अल्ट्रासाउंड व्यवस्था लड़खड़ा जाने से लोगों में नाराजगी है। व्यापारी नेता वीरेंद्र सिंह बिष्ट, दीवान सिंह, संजय बिष्ट, फिरोज अहमद, नरेंद्र बिष्ट, नंदन सिंह, हरीश चंद्र, कुबेर सिंह जीना, सुनील मेहरा, गजेंद्र नेगी, मनीष तिवारी, कमल तिवारी, चंदन सिंह, बिशन जंतवाल, विक्रम सिंह आदि लोगों ने रेडियोलॉजिस्ट का करार बढ़ाने के साथ ही तत्काल अल्ट्रासाउंड सेवा सूचारु किए जाने की मांग उठाई है। चेतावनी दी है कि यदि उपेक्षा हुई तो फिर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।