🔳 बेतालघाट क्षेत्र में खनन सत्र की शुरुआत के साथ ही प्रशासन भी अलर्ट
🔳 नियमों के उल्लघंन पर होगी कार्रवाई, संयुक्त अभियान भी चलेगा
🔳 एसडीएम बोले – नियमों का उल्लघंन नहीं होगा बर्दाश्त
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

सफेद सोने के काले कारोबार के लिए कुख्यात कोसी घाटी में खनन की तैयारियां शुरु हो गई है। वैध की आड़ में अवैध खनन पर अंकुश लगाना पुलिस, प्रशासन व खनन विभाग के लिए चुनौती है। ओवरलोडिंग व बगैर रॉयल्टी रफ्तार भरने वाले डंपरों पर कार्रवाई परिवहन विभाग के लिए परीक्षा है‌। श्री कैंची धाम तहसील के उपजिलाधिकारी विपिन चंद्र पंत के अनुसार सभी विभाग अलर्ट मोड पर है‌। नियमों के उल्लघंन पर कार्रवाई होगी। संयुक्त अभियान भी चलाया जाएगा।
बेतालघाट क्षेत्र में बहने वाली कोसी नदी पर खनन सत्र की शुरुआत हो चुकी है। खनन विभाग ने स्वीकृत उपखनिज पट्टों पर सीमांकन भी कर दिया है‌। कोसी घाटी में लंबे समय से बंद पड़े खनन निकासी का कार्य दोबारा शुरु होने से इससे जुड़े श्रमिकों व वाहन चालकों को रोजगार की उम्मीद भी है। वहीं वैध की आड़ में अवैध खनन का अंदेशा भी बढ़ गया है। उपखनिज पट्टे से बाहर खदान कर सरकार को राजस्व की चपत लगाई जाती है‌ वहीं डंपरों में मानक से अधिक उपखनिज लोड कर नियमों की धज्जियां उड़ाई जाती है। बगैर रॉयल्टी के उपखनिज ठिकाने लगाने का कार्य भी धड़ल्ले से चलता है। हालांकि खनन विभाग लगातार नियमों के पालन के साथ खनन कार्य का दावा भी करता है बावजूद समय समय पर शिकायतें सामने आती रहती है। इस वर्ष खनन सत्र शुरु होने के साथ ही प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। नियमों के पालन को लेकर निगरानी बढ़ा दी गई है। एसडीएम विपिन चंद्र पंत के अनुसार पुलिस व परिवहन विभाग को लेकर समय समय पर संयुक्त अभियान चलाया जाएगा। नियमों का उल्लघंन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *