◼️ भुजान क्षेत्र में कोसी नदी में नहाने उतरे थे दोनों
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
आखिरकार जिसका डर था वही हो गया। कोसी नदी की गहराई व उफान से बेखबर नहाने उतरे दो युवक नदी की लहरों में समा गए। घटनास्थल से करीब चार किमी दूर एक युवक का शव बरामद कर लिया गया है जबकि दूसरे का अभी कुछ पता नहीं चल सका है। घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।रविवार को वायु सेना के भवाली स्थित कार्यालय में बतौर ठेकेदारी प्रथा में कार्यरत राजस्थान निवासी रवि कुमार यादव (25) तथा थराली, तहसील ग्वालदम निवासी संजय पांडे (21) अपने कुछ साथियों के साथ रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर भुजान क्षेत्र पहुंचे। खाना खाने के बाद दोनों कोसी नदी के किनारे नहाने लगे। पर्वतीय क्षेत्र में बारिश होने से कोसी नदी का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है। देखते ही देखते दोनों कोसी नदी के उफान की जद में आ गए तथा पलभर में ही ओझल हो गए। दोनों युवकों के नदी में डूबने से हड़कंप मच गया। साथियों की भी चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े तथा डूबे युवक की खोजबीन शुरू की गई। घटनास्थल से करीब चार किलोमीटर दूर बढेरी क्षेत्र में नदी के बीचों-बीच एक युवक का शव बरामद कर लिया गया। स्थानीय गोताखोर हरेंद्र सिंह मेहरा, गोविंद मेहरा, ईश्वर मेहरा, गणेश मेहरा की मदद से नदी के बीचो बीच फंसे शव को बाहर निकाल लिया गया। शव की शिनाख्त रवि कुमार यादव के रुप में हुई। अभी दूसरे युवक का कुछ पता नहीं चल सका है। एसडीआरएफ व पुलिस के जवान खोजबीन में जुट गए है। बेतालघाट पुलिस ने मृतक के शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दोस्त को बचाने में खुद की भी गंवाई जान