◼️ गांव के वाशिंदे आज भी कर रहे सड़क सुविधा का इंतजार
◼️ गर्भवती महिलाओं व मरीजों को डोली से पहुंचाया जाता है सड़क तक
◼️बजट ठिकाने लगाने का जरिया बने ग्रामीण मोटर मार्ग

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के जाख गांव के लिए विधायक निधि से लगभग आठ लाख रुपये से भी अधिक खर्च होने के बावजूद गांव के वासिंदे आज भी गांव में वाहन पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि सही ढंग से बजट खर्च न होने से आज तक गांव के लोग सड़क सुविधा से वंचित है। लाखो रुपये से बेतरतीब ढंग से बनी सड़क से दो पहिया वाहन तक गांव नही पहुंच सका है।
बेतालघाट ब्लाक के जाख गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने को बार बार आवाज उठने के बाद विधायक निधि से बजट स्वीकृत हुआ। दो वर्ष पूर्व रातीघाट – बुधलाकोट मोटर मार्ग से गांव तक ढाई किमी मार्ग का निर्माण शुरु हुआ। ग्रामीणो का आरोप है की लगभग आठ लाख रुपये से अधिक का बजट खर्च होने के बावजूद गांव के निवासी आज भी सड़क सुविधा से वंचित है। गंभीरता से रोड निर्माण न किए जाने से बजट लापरवाही की भेट चढ़ चुका है। पूर्व वीडीसी प्रताप राम, हर लाल साह,मदन सिंह नेगी,संतोष सिंह नेगी आदि ग्रामीणों ने मोटर मार्ग को तत्काल दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है ताकि गांव के लोग लाभान्वित हो सकें।