= उपचार के लिए पहुंचाया गया सीएचसी गरमपानी
= दोनों वाहनों में सवार अन्य लोग बाल-बाल बचे
रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर बमस्यू क्षेत्र की घटना
(((दलिप नेगी/पंकज भट्ट/मनोज पडलिया की रिपोर्ट)))
रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर तीखे मोड़ पर दो वाहनों की भिड़ंत में मां बेटी घायल हो गए जबकि दोनो वाहनो में सवार अन्य लोग बाल-बाल बच गए। कुछ देर जाम भी लगा रहा बाद में आवाजाही सुचारू हो गई।
रानीखेत निवासी विजय नेगी मंगलवार को अपने परिवार के सदस्यों को लेकर कार यूके 04एजी 9994 से हल्द्वानी से रानीखेत की ओर रवाना हुए। स्टेट हाईवे पर बमस्यू क्षेत्र के समीप तीखे मोड़ पर पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से तेज रफ्तार आ रही कार यूपी14 -जेटी 9731 ने उनकी कार को टक्कर मार दी। विपरीत दिशा से आ रही कार में छह यात्री बग्वालीपोखर से गाजियाबाद की ओर जा रहे थे। दुर्घटना में विजय नेगी की पत्नी नीलम नेगी तथा बेटी हितांशी नेगी के सिर पर चोट पहुंची। दोनों को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उनका उपचार किया। दुर्घटना के बाद स्टेट हाईवे पर जाम भी लगा रहा। आसपास के लोगों ने दोनों वाहनों को सड़क से हटाकर आवाजाही सुचारू कराई।