◾बाल बाल बची वाहन चालकों की जिंदगी
◾आवाजाही हुई ठप, बामुश्किल सुचारु हुआ यातायात
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर छड़ा बाजार के समीप खाली सिलेंडरों से लदा ट्रक हाईवे पर ही पलट गया। वाहन के हाईवे पर पलटने से आवाजाही ठप हो गई। बाद में जेसीबी मशीन से ट्रक को किनारे लगाए जाने के बाद बामुश्किल यातायात सुचारू हुआ। वही दोपांखी के समीप ट्रक खाई में जा गिरा। दोनों हादसों में वाहन चालक चोटिल हुआ। सीएचसी गरमपानी में प्राथमिक उपचार किया गया।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर दो अलग-अलग क्षेत्रों में हुए वाहन दुर्घटनाओं में वाहन चालक चोटिल हो गए। संयोगवश बड़ा हादसा टल गया। पंचायत घर हल्द्वानी निवासी उमेश सिंह कोरंगा सोमवार को ट्रक यूके 04 सीबी 1468 में गरुड़ से खाली रसोई गैस सिलेंडर लेकर हल्द्वानी की ओर रवाना हुआ। उमेश छडा़ बाजार के समीप तीखे मोड़ पर पहुंचा ही था कि वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। नतीजतन वाहन हाईवे पर ही पलट गया। आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। वाहन के अंदर फंसे वाहन चालक को बमुश्किल बाहर निकाला। वाहन के हाईवे पर पलटने से आवाजाही ठप हो गई। छोटे बड़े वाहन जहां तहां फंस गए। लोडर मशीन से वाहन को किनारे लगाए जाने के बाद आवाजाही सुचारू हुई। दूसरी दुर्घटना दोपांखी क्षेत्र में हुई। कांडा से खड़िया लेकर हल्द्वानी जा रहा कैंटर खाई की ओर जा पलटा। हादसे में वाहन चालक चोटिल हो गया। सीएचसी गरमपानी में चालक का उपचार किया गया।