= रातीघाट क्षेत्र में हुआ हादसा, लगा जाम
= बदहाल हाईवे पर आए दिन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे वाहन

(((ब्यूरो चीफ विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद/सुनील मेहरा की रिपोर्ट)))

बदहाली का दंश झेल रहे अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर दुर्घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है आए दिन वाहन बदहाल हाईवे पर असंतुलित होकर पलट रहे हैं बावजूद हाईवे को दुरुस्त करने की जहमत नहीं उठाई जा रही। रातीघाट क्षेत्र में गरुड़ से हल्द्वानी जा रहा वाहन असंतुलित होकर हाईवे पर ही पलट गया। वाहन में सवार चालक समेत दो लोग मामूली रूप से चोटिल हो गए। करीब घंटे भर जाम भी लगा रहा। बमुश्किल आवाजाही सुचारू हुई।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर सफर बेहद खतरनाक हो चुका है। कभी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं तो कभी लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है। मंगलवार को गरुड़ (बागेश्वर) निवासी अख्तर वाहन यूके 04 सीबी 1224 में बरेली निवासी कबाड़ का काम करने वाले नन्हे का कबाड़ का सामान ले बागेश्वर से हल्द्वानी को रवाना हुआ। हाईवे पर रातीघाट के समीप पहुंचा ही था कि खस्ताहाल में पहुंच चुके हाईवे पर वाहन का पहिया गड्ढे में जाने से वाहन असंतुलित होकर हाईवे पर ही पलट गया। हाईवे पर वाहन के पलटने से हड़कंप मच गया। आवाजाही कर रहे लोगों ने बमुश्किल वाहन के अंदर फंसे दोनों को बाहर निकाला। दोनों लोग मामूली रूप से चोटिल हुए। हाईवे पर वाहन के पलटने से दोनों और लंबा जाम लग गया। आवाजाही कर रहे लोगों ने बमुश्किल यातायात सुचारू कराया। स्थानीय लोगों ने दुर्घटनाओं व आए दिन लग रहे जाम के लिए एनएच प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। कहा कि आपदा को छह माह बीत जाने के बावजूद हाईवे जर्जर हालत में पहुंच चुका है मरम्मत के ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे। दो टूक चेतावनी दी कि यदि जल्द सुधार को ठोस कदम नहीं उठाए गए तो आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।