accident

= गंभीर हालत में किया गया हायर सेंटर रेफर
= हाईवे पर लगा जाम चौकी पुलिस के जवानों ने कराया यातायात सुचारु

(((हेमंत साह/कमल बधानी की रिपोर्ट)))

अल्मोडा़ हल्द्वानी हाईवे पर भोर्या बैंड के समीप बाइक व कार की आमने-सामने भिड़ंत में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। दुर्घटना के बाद हाईवे पर जाम भी लगा रहा। चौकी पुलिस के जवानों ने यातायात सुचारू कराया।
किच्छा निवासी फुटवियर व्यवसाई यशपाल गंगवार व नरेश बाइक यूके06 एबी 0382 से अल्मोड़ा की ओर रवाना हुआ। दोनों हाईवे पर भोर्या बैंड के समीप पहुंचे ही थे कि पिथौरागढ़ से हल्द्वानी की ओर जा रही कार से आमने सामने टक्कर हो गई। कार को एसएसबी अल्मोड़ा में कार्यरत आर नरेश चला रहे थे जबकि कार में उनका परिवार परिवार सवार था। दुर्घटना में घायल बाइक सवारों को स्थानीय व्यापारी विरेंद्र बिष्ट अपने निजी वाहन ने सीएचसी गरमपानी पहुंचाया जहां डा. विजय ने दोनों का प्राथमिक उपचार किया। गंभीर हालत में दोनों को बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर हल्द्वानी भेज दिया गया। इस दौरान हाइवे पर जाम भी लगा रहा। चौकी पुलिस के प्रयाग जोशी तथा हर्षवर्धन ने मौके पर पहुंच यातायात सुचारू कराया।