= राजमार्ग से सटे ओलियागांव गांव में पशुपालक की गाय ने जन्मा बछड़ा
= आस-पास के गांव के लोग भी देखने पहुंच रहे
= इंटरनेट पर हो रहा वायरल

(((सुनील मेहरा/हेमंत साह/कमल बधानी की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे ओलियागांव में पशुपालक के घर दो मुंह वाले बछड़े ने जन्म लिया है। आसपास के गांव के लोग भी उसे देखने पहुंच रहे हैं बछड़ा कौतूहल का विषय बना हुआ है।
ओलियागांव के पशुपालक मोहन सिंह रावत की गाय ने दो मुंह वाले बछड़े को जन्म दिया हुआ है। बछड़े के दो कान, दो नाक, दो मुंह, दो आंखें हैं। पशुपालन के अनुसार बछड़ा एकदम स्वस्थ है। बीते मंगलवार को उनकी गाय ने बछड़े को जन्म दिया है। अभी फिलहाल उसको बोतल के जरिए दूध पिलाया जा रहा है। वजन भारी होने पर बछड़ा उठ नहीं पा रहा। एक दिनी बछड़े को पशुपालक काफी लाड प्यार दे रहे हैं। वही गांव में दो मुंह वाले बछड़े के जन्म लेने से मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग बछड़े को देखने पहुंच रहे हैं। वहीं इंटरनेट पर भी उसका फोटो खूब वायरल हो रहा है।