breaking-news

=आरोपितों के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
= घटना से चढ़ गया था स्थानीय लोगों का पारा
= पुलिस टीम ने बारह घंटे में की सकुशल बरामद

(((शेखर दानी/महेन्द्र कनवाल की रिपोर्ट)))

बेतालघाट क्षेत्र से गायब हुई नाबालिग को थाना पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।
बीते शनिवार को क्षेत्र की नाबालिग बालिका के गायब होने से हड़कंप मच गया। क्षेत्रीय लोगों ने दूसरे समुदाय के युवकों पर शक जता रोष जताया। साथ ही जल्द आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग उठाई। नाबालिक के पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। थानाध्यक्ष प्रेमनाथ विश्वकर्मा ने विशेष टीम का गठन कर नाबालिग की खोजबीन शुरू कर दी। बारह घंटे के भीतर ही नाबालिक को जसपुर क्षेत्र से बरामद कर लिया गया। उसके साथ ईदगाह रोड, जुलाहन मोहल्ला जसपुर ऊधमसिंहनगर निवासी अली अहमद तथा वसीम को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थानाध्यक्ष प्रेम विश्वकर्मा के अनुसार आरोपितों को न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है। नाबालिक को बरामद करने वाली टीम में उपनिरीक्षक नीरज चौहान, प्रेमा कोरंगा, विजय राणा, महेश कुमार, हरीश सिंह, राधेश्याम लोहनी, अंशु, प्रभा राणा आदि रहे।