🔳विशेष चैकिंग अभियान में पुलिस के हत्थे चढ़े नशेड़ी चालक
🔳पुलिस ने परिवहन विभाग को कर दी दोनों के लाइसेंस निरस्तीकरण की संस्तुति
🔳लगातार चल रहे अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

पुलिस के विशेष चैकिंग अभियान में आए दिन नशेड़ी वाहन चालक पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं। खैरना बैरियर पर चलाए गए अभियान के दौरान दो नशेड़ी चालकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्तीकरण की संस्तुति भी परिवहन विभाग को कर दी गई है।
बुधवार को खैरना चौकी प्रभारी दिलीप कुमार की अगुवाई में खैरना पुलिस की टीम ने हाइवे पर विशेष चैकिंग अभियान चलाया। बेरीनाग से हल्द्वानी को जा रहे कैंटर यूके 04 सीबी 5599 तथा हल्द्वानी से बागेश्वर जा रहे पिकअप वाहन यूके 02 टीए 1030 को चैकिंग के लिए रोका गया। दोनों वाहनों के बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ निवासी वाहन चालक पुलिस को देख सकपका गए। जांच में शराब के नशे में होने की पुष्टि होने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। लाइसेंस निरस्तीकरण की संस्तुति भी कर दी गई। चौकी प्रभारी दिलीप कुमार के अनुसार अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान एएसआई गिरिश चंद्र टम्टा, जगदीश धामी, राजेंद्र सती, प्रयाग जोशी आदि मौजूद रहे।