= आरटीपीसीआर व कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट ना होने पर पुलिस ने भेजा वापस
= बिना जांच नहीं बढ़ने दिया जा रहा आगे
= लोगों को नियमों के पालन को किया जा रहा जागरूक

(((सुनील मेहरा/फिरोज अहमद/शेखर दानी की रिपोर्ट)))

कोरोना संक्रमण की रफ्तार थामने को तराई के बॉर्डर पर निगरानी बढा़ने के बावजूद कुछ पर्यटक पुलिसकर्मियों की आंखों में धूल झोंक अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद की सीमा पर स्थित भुजान बॉर्डर तक पहुंच गए। अलग अलग चार वाहनों में सवार बीस लोगों को पुलिस कर्मियों ने आरटीपीसीआर व कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट न होने पर वापस लौटा दिया। सख्त हिदायत दी कि नियमों के पालन के बाद ही आगे बढ़ने दिया जाएगा।
कर्फ्यू में ढील मिलने के साथ ही पहाड़ को पर्यटन गतिविधि तेज हो गई है। ऐसे में पर्वतीय क्षेत्रों के बॉर्डर पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है। बिना आरटीपीसीआर व कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट के किसी को भी आगे बढ़ने नही दिया जा रहा बावजूद रविवार को हल्द्वानी, भवाली आदि चैकपोस्ट पर पुलिसकर्मियों की आंखों में धूल झोंक करीब चार वाहनों में सवार बीस पर्यटक नैनीताल अल्मोड़ा जनपद की सीमा पर भुजान बॉर्डर पर पहुंच गए। बॉर्डर पर तैनात एसआई बृजमोहन भट्ट के नेतृत्व में तैनात पुलिसकर्मियों की टीम ने आरटीपीसीआर व कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट न होने पर सभी को बैरंग वापस लौटा दिया। साफ कहा कि नियमों का उल्लंघन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आरटीपीसीआर तथा कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लेकर बॉर्डर पर पहुंचे लोगों को पुलिस टीम ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को जागरूक रहने का आह्वान किया। मास्क ठीक से लगाने तथा शारीरिक दूरी के नियमों के पालन करने की बात कही। कई लोगों को मास्क भी वितरित किए गए।