Breaking-News

बिना जांच नहीं बढ़ने दिया गया आगे
बाद में सभी के लिए गए स्वैब के नमूने

गरमपानी डेस्क : कोरोना संक्रमण की रोकथाम को अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद की सीमा पर भुजान क्षेत्र में लगाए गए आरटीपीसीआर शिविर में बिना जांच के पहुंचे बीस लोगो को रोक दिया गया। बाद में सभी की जांच के बाद उन्हें आगे बढ़ने दिया गया।
नैनीताल व अल्मोडा़ जनपद की सीमा से लोगों को आरटीपीसीआर जांच के बाद ही आगे बढ़ने दिया जा रहा है। सोमवार को करीब बीस लोग बिना जांच के ही बॉर्डर तक पहुंच गए। बिना जांच आगे नहीं बढ़ने दिया गया। बाद में सभी की एकएक कर आरटीपीसीआर जांच के जरिए स्वैब के नमूने लिए गए। एसआई निखिलेश बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वाहनों में सवार यात्रियों की संख्या की एक-एक जांच की। तय नियमों से ज्यादा यात्री लेकर जा रहे वाहन चालकों को कड़ी फटकार लगाई गई। वाहन चालकों से नियमानुसार ही यात्रियों को लाने ले जाने का आह्वान किया गया। इस दौरान रितिका लोहनी, राजेंद्र राणा, मीना भट्ट, कमला जोशी, सुषमा नेगी, चेतन जोशी आदि मौजूद रहे।