🔳देहरादून से चार दिवसीय यात्रा पर रवाना हुआ है दल
🔳जागेश्वर धाम समेत तमाम मंदिरों का भ्रमण करेंगे तीर्थयात्री
🔳सरकार की मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के तहत बुजुर्ग कर रहे यात्रा

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

राज्य सरकार की मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के तहत बीस तीर्थयात्रियों के दल के कोसी घाटी पहुंचने पर स्वागत किया गया। कुछ देर रुकने के बाद बाबा भोलेनाथ के जयकारों के साथ दल जागेश्वर को रवाना हो गया। दल चार दिवसीय यात्रा के दौरान विभिन्न मंदिरों का भ्रमण करेगा।

देहरादून से विभिन्न मंदिरों के भ्रमण को रवाना हुआ बीस तीर्थयात्रियों का दल सोमवार को खैरना स्थित कुमाऊं मंडल विकास निगम के विश्राम गृह पहुंचा। गढ़वाल मंडल विकास निगम के गाइड रमेश शर्मा की अगुवाई में पहुंचे दल में शामिल सुमित्रा देवी, रमेश चंद्र डोभाल, मधु रावत, गंभीर सिंह भंडारी आदि बुजुर्गो ने सरकार की मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना की सराहना की। गाइड रमेश शर्मा के अनुसार चार दिवसीय यात्रा में शामिल बुजुर्ग जागेश्वर धाम समेत कई मंदिरों का भ्रमण करेंगे। खैरना स्थित केएमवीएन के विश्राम गृह में कुछ देर रुकने के बाद में तीर्थयात्रियों का दल जागेश्वर को रवाना हो गया। भोलेनाथ के जयकारों से समूची कोसी घाटी गूंजायमान हो उठी। इस दौरान प्रबंधक पारस सत्यवली, लाखी राय पंवार, बालिका भंडारी, करन सिंह पडियार, मधु रावत, शक्ति मोहन बिजल्वाड़, कृष्णा नंद भट्ट, विजया भट्ट, शूरवीर सिंह, बीडी खंडूरी, लक्ष्मी खंडूरी, रुक्मणी देवी, कमलेश्वर प्रसाद नौटियाल आदि मौजूद रहे।