🔳बाल बाल बच गई वाहन चालक की जिंदगी
🔳दुर्घटना से हाइवे पर आवाजाही भी हुई प्रभावित
🔳क्वारब पुलिस की टीम ने सुचारु करवाया यातायात
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हल्द्वानी हाइवे पर क्वारब पुलिस चौकी से कुछ दूर लीसे से लदा ट्रक असंतुलित होकर हाईवे पर ही पलट गया। गनीमत रही की चालक की जिंदगी बाल बाल बच और बड़ा हादसा टल गया। क्वारब पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी जुटाई।
शुक्रवार सुबह बागेश्वर निवासी कैलाश सिंह ट्रक यूके 04 सीबी 4447 में गरुड़ से लीसा लेकर हल्द्वानी की ओर रवाना हुआ। कैलाश हाईवे पर क्वारब पुल को पार कर पुलिस चौकी के नजदीक पहुंचा ही था की एकाएक वह वाहन पर संतुलन खो बैठा। नतीजतन वाहन संतुलित होकर हाईवे पर ही पलट गया। हाइवे पर हुई दुर्घटना से दुर्घटना से हड़कंप मच गया। सूचना पर क्वारब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। वाहन के अंदर फंसे चालक कैलाश को सुरक्षित बाहर निकाला गया। गनीमत रही की चालक को चोट नहीं पहुंची और बड़ा हादसा टल गया। वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से हाइवे पर यातायात भी प्रभावित हो गया। पुलिस टीम ने यातायात सुचारु करवाया।