= हाईवे पर द्वारपुल के समीप हादसा
= चालक को नींद की झपकी आने से हुई घटना
(((हरीश कुमार/पंकज भट्ट/हरीश चंद्र/पंकज नेगी की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर दोपांखी क्षेत्र में द्वारपुल के समीप बड़ा हादसा टल गया। असंतुलित ट्रक पुल के समीप खाई की ओर लटक गया। चालक को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। चालक की जिंदगी बाल-बाल बच गई। जाम भी लगा रहा। चौकी पुलिस ने आवाजाही सुचारू कराई।
बागेश्वर निवासी ट्रक चालक प्रकाश कपकोटी डंपर यूके 2 सीए 0943 में खड़िया लाद मध्यरात्रि बागेश्वर से हल्द्वानी की ओर रवाना हुआ। वाहन चालक प्रकाश के अनुसार हाईवे पर द्वारपुल के समीप पहुंचा ही था कि एकाएक उसे नींद की झपकी आ गई। नतीजतन वाहन असंतुलित होकर विपरीत दिशा की ओर द्वारपुल से जा टकराया और खाई की ओर लटक गए। वाहन के टकराने से एकाएक चालक की नींद टूटी। खुद को खतरे में देख उसके होश उड़ गए। हाईवे पर आवाजाही कर रहे वाहन चालकों ने वाहन के अंदर फंसे प्रकाश को बामुश्किल बाहर निकाला। वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से काफी देर जाम भी लगा रहा। चौकी पुलिस के जवानों ने बमुश्किल यातायात सुचारु कराया। हाईवे पर बड़ा हादसा टल गया।