◾दोपांखी क्षेत्र में कलमठ में जा घुसा मिनी ट्रक
◾पुलिस ने वाहन के अंदर फंसे चालक को निकाला बाहर
◾बच गई चालक की जिंदगी, मामूली रुप से हुआ चोटील
   *((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))*

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर दोपांखी क्षेत्र में विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार वाहन को बचाने के प्रयास में मिनी ट्रक कलमठ में जा गिरा। गनीमत रही की वाहन चालक बाल बाल बच गया। चौकी पुलिस खैरना ने घायल चालक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
मंगलवार को बैजनाथ, गरुड़ निवासी वाहन चालक चंद्र प्रकाश मिनी ट्रक यूके 04 सीसी 0548 से हल्द्वानी को रवाना हुआ। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर दोपांखी क्षेत्र में विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार वाहन को बचाने के प्रयास में वाहन चालक संतुलन खो बैठा नतीजतन वाहन असंतुलित होकर हाइवे किनारे कलमठ में जा घुसा। ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से हड़कंप मच गया। खैरना चौकी पुलिस को सूचना भेजी गई। एएसआई गिरीश चंद्र टम्टा मय टीम मौके पर पहुंचे। दुर्घटनाग्रस्त वाहन के अंदर फंसे चालक को बाहर निकाल अस्पताल भिजवाया गया। दुर्घटना से हाइवे पर आवाजाही भी प्रभावित हो गई। पुलिस टीम ने यातायात सुचारु करवाया। इस दौरान एएसआई राजेंद्र सती, जगदीश धामी, प्रयाग जोशी आदि मौजूद रहे।