🔳जल संस्थान के खिलाफ प्रदर्शन कर जताई नाराजगी
🔳विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
🔳पेयजल संकट के कारण दुकानें बंद करना बनी मजबूरी
🔳जल्द व्यवस्था दुरुस्त न होने पर धरने का ऐलान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
पेयजल संकट से परेशान खैरना क्षेत्र के बाशिंदों का पारा चढ़ गया है। व्यापारी ने बाजार क्षेत्र में प्रदर्शन कर जल संस्थान के खिलाफ नाराजगी जताई। आरोप लगाया की क्षेत्र के बाशिंदे बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं पर विभागीय अधिकारी अनदेखी पर आमादा है। पेयजल संकट के कारण दुकाने समय से पहले बंद कर पानी ढोना मजबूरी बन चुका है।
शनिवार को पेयजल संकट से परेशान क्षेत्रवासी व्यापारी नेता गजेंद्र सिंह नेगी की अगुवाई में सड़क पर उतर आए। जल संस्थान के अधिकारियों की कार्यप्रणाली के खिलाफ रोष जताया। व्यापारी नेता गजेंद्र सिंह ने कहा की लंबे समय से खैरना क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति चरमरा चुकी है। लोग बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं। अस्पताल व चौकी में कर्मचारी परेशान हैं। बाजार के बाशिंदे भी पेयजल संकट से परेशान हो चुके हैं। बावजूद जल संस्थान के अधिकारी अनदेखी पर आमादा है। पानी का संकट होने से बाजार के व्यापारी समय से पहले ही दुकानें बंद कर दूर दराज से पानी ढोने को मजबूर हो चुके हैं। व्यापारियों ने एक स्वर में पेयजल व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई। दो टूक चेतावनी दी की यदि जल्द व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो फिर जल संस्थान के कार्यालय में धरना दिया जाएगा। इस दौरान हेमा साह, सौरभ, नबी अहमद, प्रदीप, नितिन, अर्जुन आदि मौजूद रहे।