◾शिकायतकर्ता ने सीएम पोर्टल पर दर्ज कराया मामला
◾दूरभाष पर कुमाऊं आयुक्त को भी दी सूचना, कार्यवाही की उठाई मांग
◾बेतालघाट ब्लॉक के सुदूर ताडी़खेत का मामला
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
जहां एक ओर पूरे देश में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वहीं बेतालघाट ब्लॉक के सुदूर ताड़ीखेत क्षेत्र में स्थित तीन विद्यालयों में ध्वजारोहण ही नहीं हो सका। स्थानीय ग्रामीण ने मामले की शिकायत सीएम पोर्टल पर दर्ज कराई है वहीं कुमाऊं आयुक्त को भी दूरभाष पर सूचना दें कार्रवाई की मांग की है। उप शिक्षा अधिकारी बेतालघाट के अनुसार दूरभाष पर गांव से किसी व्यक्ति ने विद्यालयों में ध्वजारोहण ना होने की सूचना दी है। बताया की मामले पर संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्यो से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
गणतंत्र दिवस पर तिरंगा न फहराए जाने से हड़कंप मच गया है। मामला बेतालघाट ब्लॉक के सुदूर ताडी़खेत क्षेत्र से जुड़ा है। स्थानीय ललित प्रसाद ने आरोप लगाया है कि गणतंत्र दिवस के दिन गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम व द्वितीय तथा जूनियर हाईस्कूल जिसे अब इंटर कॉलेज में उच्चीकृत किया गया है गणतंत्र दिवस के दिन तीनों विद्यालय बंद रहे। तीनों विद्यालय में ध्वजारोहण भी नहीं किया गया जो निंदनीय है। ललित प्रसाद ने मामले की सूचना कुमाऊं आयुक्त के साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी दी है वहीं सीएम पोर्टल पर भी मामला दर्ज करा मामले में जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है। कहा है कि राष्ट्रीय पर्व पर ध्वजारोहण ना किया जाना गलत है। मामले पर उपशिक्षा अधिकारी बेतालघाट भूपेंद्र कुमार ने दूरभाष पर ग्रामीण से शिकायत मिलने की पुष्टि की है। बताया की तीनों विद्यालयों के प्रधानाचार्यो से स्पष्टीकरण मांगा गया है।