◾ हाईवे पर बढ़ती घटनाएं के कारण महसूस होने लगी जरूरत
◾तमाम गांवों से भी इलाज को पहुंचते हैं ग्रामीण
◾व्यापारियों व क्षेत्रवासियों ने उठाई पुरजोर मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर सीएचसी गरमपानी में ट्रामा सेंटर स्थापित किए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। हाईवे पर लगातार होती दुर्घटनाएं व आसपास के गांवों से इलाज को अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों के लिए अब ट्रामा सेंटर की जरूरत महसूस की जाने लगी है। व्यापारियों तथा क्षेत्रवासियों ने ट्रामा सेंटर स्थापित किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।
सीएचसी गरमपानी तमाम गांवों के मध्य में होने के साथ ही अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित है हाईवे पर दुर्घटना होने पर घायलों को सीएचसी लाया जाता है पर प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए घायलो को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया जाता है वहीं गांवों से भी लोग इलाज को सीएचसी पहुंचते हैं बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के अभाव में लोगों को अल्मोड़ा, हल्द्वानी, नैनीताल, रानीखेत, रामनगर, काशीपुर आदि शहरों को रुख करना पड़ता है ऐसे में अब व्यापारियों ने सीएचसी में ट्रामा सेंटर स्थापित किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। व्यापारी नेता राकेश जलाल, गजेंद्र सिंह नेगी, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, सुनील सिंह मेहरा, बिशन सिंह, दीपक सिंह बिष्ट, गोधन सिंह, पंकज नेगी, हरीश चंद्र आदि ने ट्रामा सेंटर स्थापित किए जाने की मांग की है ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके।