= सुयालबाडी़ में दस दिवसीय धूप अगरबत्ती प्रशिक्षण कार्यक्रम समपन्न
= बैंक अधिकारियों ने दी बैंक से संचालित योजनाओं की जानकारी

(((अंकित सुयाल/कुबेर जीना/मनीष कर्नाटक/महेन्द्र कनवाल की रिपोर्ट)))

गांवो की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के मकसद से ग्राम पंचायत सुयालबाडी़ में धूप तथा अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। बैंक अधिकारियों ने बैंक की योजनाओं की जानकारी दे लाभ उठाने का आह्वान किया। ग्राम प्रधान ने प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं से स्वरोजगार शुरु करने की बात कही।
सुयालबाडी़ ग्राम पंचायत परिसर में शुक्रवार को स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के तत्वाधान में आयोजित दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया। सुयालबाडी़ तथा आसपास की 29 महिलाओं को धूप व अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रैनर भावना जोशी ने धूप व अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दे स्वरोजगार शुरु करने की बात कही। संस्थान के डायरेक्टर जयपाल सिंह तथा हेम कृष्ण ने विभिन्न जानकारियां दी। उत्तराखंड ग्रामीण बैक के शाखा प्रंबधक ललित मोहन तथा नैनीताल कोपरेटिव बैक के शाखा प्रंबधक अश्विनी कुमार ने बैंक से संचालित योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान हंसा सुयाल ने की। व्यापारी नेता मदन मोहन सुयाल ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा की प्रशिक्षण गांव की महिलाओं की आर्थिकी सुधारने में मददगार साबित होगा।