🔳बाजार में रेंगते रहे छोटे बड़े वाहन
🔳वाहनों की कतार लगने से राहगीर भी हुए परेशान
🔳खैरना पुलिस ने दूसरे वाहन की मदद से टैंकर को हटाकर यातायात कराया दुरुस्त
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित खैरना बाजार क्षेत्र में पेट्रोलियम पदार्थों से लदे टैंकर के खराब होने से यातायात व्यवस्था चरमरा गई। करीब डेढ़ घंटे तक छोटे बड़े वाहन बाजार में रेंगते रहे। मौके पर पहुंची चौकी पुलिस खैरना की टीम ने डंपर की मदद से टैंकर को खिंचवाकर हाइवे से हटवाया तब जाकर बामुश्किल यातायात व्यवस्था दुरुस्त हो सकी।
हल्द्वानी से पैट्रोलियम पदार्थ लेकर सुयालबाड़ी जा रहा टैंकर यूपी 26 टी 9847 हाइवे पर खैरना बाजार क्षेत्र में पहुंचा ही था की एकाएक वाहन में तकनीकी खराबी आ गई। वाहन चालक व हेल्पर ने तकनीकी खराबी दूर करने का प्रयास किया पर सफलता नहीं मिल सकी। टैंकर के व्यस्त बाजार क्षेत्र में खड़े हो जाने से यातायात व्यवस्था चरमरा गई। देखते ही देखते बाजार क्षेत्र में छोटे बड़े वाहनों की कतार लग गई। यात्रियों व आवाजाही कर रहे वाहन चालकों ने वाहन को धक्का लगाकर हाइवे से हटाने का भरसक प्रयास किया पर पैट्रोलियम पदार्थ से लदा टैंकर हिल तक नहीं सका। सूचना पर खैरना चौकी से एएसआई हरभजन सिंह राणा व जगदीश धामी मौके पर पहुंचे। मौके पर डंपर की मदद से टैंकर को हाइवे से हटाकर यातायात व्यवस्था दुरुस्त कराई। यातायात सुचारु होने पर यात्रियों ने भी राहत की सांस ली।