= भोर्या बैंड व कैंची धाम के समीप पहाड़ी से हुआ भूस्खलन
= एनएच विभाग ने लिया रूट डायवर्ट करने का निर्णय
= भूस्खलन की जद में आने से एनएच व पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे

(((विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद/सुनिल मेहरा की रिपोर्ट)))

लगातार मूसलाधार बारिश व दरक रही पहाड़ी के बीच अब हाईवे पर आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है। फिलहाल रूट डायवर्ट कर दिया गया है। तराई से पहाड़ जाने वाले वाहन भवाली से वाया रामगढ़ होते हुए तथा पहाड़ से तराई जाने वाले वाहन को क्वारब से वाया नथुआखान रामगढ़ होते हुए भवाली निकलेंगे। भोर्या बैंड व कैंची धाम क्षेत्र में हाईवे पर भारी भूस्खलन हुआ है।
मूसलाधार बारिश अब कहर बरपाने लगी है। भोर्या बैंड में एकाएक थुआ की पहाड़ी से भारी भूस्खलन होने पर भारी भरकम बोल्डर हाईवे पर गिर गए। मौके पर मौजूद एनएच के लोडर मशीन के चालक ने मलबा हटाने का प्रयास किया तभी काफी मात्रा में पत्थर गिरने लगे। मशीन चालक को मय मशीन वापस बुला लिया गया। वहीं चौकी पुलिस खैरना के जवान भी पत्थरो की चपेट में आने से बाल-बाल बचे। उधर कैंची धाम के समीप भी पहाड़ी से भारी भूस्खलन होने से एनएच बंद हो गया। आखिरकार एनएच विभाग ने हाईवे पर आवाजाही प्रतिबंधित कर दी है। विभाग के सहायक अभियंता केएस बोरा के अनुसार फिलहाल तराई से पहाड़ जाने वाले वाहनों को वाया भवाली तथा पहाड़ से तराई जाने वाले वाहनों को वाया क्वारब होते हुए भेजा जा रहा है। पहाड़ी से पत्थरों के गीरने का क्रम थमने के बाद ही मलबा हटाने का कार्य शुरू किया जाएगा।

ग्रामीण सड़कों पर भी प्रभावित हुआ यातायात

बारिश से ग्रामीण सड़कें भी बाधित रही। भुजान बेतालघाट, रातीघाट बेतालघाट, वर्धो बेतालघाट तथा रामनगर बेतालघाट मोटर मार्ग घंटों बंद रहे। जेसीबी मशीन की मदद से मोटर मार्ग से मलवा हटाया गया पर बार-बार मालवा आने से आवाजाही प्रभावित हुई। सुयालबाडी़ गांव को जाने वाली रोड तथा सुयालखेत से छियोडी धूरा गांव को जोड़ने वाली सड़क भी बंद पड़ी है।