◼️ खौला क्षेत्र में पहाड़ी से भूस्खलन होने से थमे वाहनो के चक्के
◼️व्यापारियों व ग्रामीणों को उठानी पड़ रही परेशानी
◼️ मलबा हटा यातायात सुचारु किए जाने की उठी मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लाक मुख्यालय से तमाम गांवो को जोड़ने वाले बेतालघाट – अमगडी़ – रामनगर मोटर मार्ग पर पिछले चार दिनो से आवाजाही ठप है। तल्ली सेठी गांव के समीप खोला क्षेत्र में पहाडी़ से भूस्खलन के कारण यातायात प्रभावित हो चुका है बावजूद कोई सुध लेवा नही है।
बेतालघाट से रामनगर समेत आसपास के तमाम गांवों को जोड़ने वाला रामनगर – अमगडी़ – बेतालघाट मोटर मार्ग पर बीते गुरुवार को भूस्खलन होने से आवाजाही ठप है बावजूद मार्ग से मलबा नहीं हटाया जा रहा। आवाजाही बाधित होने से बेतालघाट क्षेत्र के व्यापारियों के साथ ही गांवों के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बावजूद विभागीय अधिकारी सुध नहीं ले रहे। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दलीप सिंह नेगी ने आरोप लगाया है कि तल्ली सेठी के समीप खोला क्षेत्र में पहाड़ी से भूस्खलन का मलबा चार दिनों बाद भी नहीं हटाया जा सका है जबकि समीप ही लोडर मशीन भी खड़ी है। मोटर मार्ग पर आवाजाही ठप होने से गांवों के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व बीडीसी सदस्य ने तत्काल मोटर मार्ग से मलबा हटा यातायात सुचारु किए जाने की मांग उठाई है।