= मिठाई व होटल व्यवसायियों को हो रहा नुकसान
= राजमार्ग पर पानी छिड़काव की उठाई मांग
(((मनीष कर्नाटक/अंकित सुयाल/कुबेर सिंह जीना की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग में गड्ढों में मिट्टी बिछाए जाने से उड़ रही धूल से व्यापारी परेशान है। व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। लोगों ने बाजार क्षेत्र में पानी छिड़काव की मांग उठाई है।
वर्तमान में अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग में काकडी़घाट से क्वारब तक चौड़ीकरण का कार्य गतिमान है। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग में जगह-जगह गड्ढे होने से आवाजाही में दिक्कत हो रही है। गड्ढों से निजात दिलाने के लिए विभाग गड्ढों में मिट्टी भरने का कार्य करा रहा है जिस कारण मिट्टी से अब धूल उड़ने लगी है। सुयालबाड़ी, नैनीपुल, सुयालखेत आदि तमाम क्षेत्रों में उड़ रही धूल से होटल व्यवसाई व मिठाई विक्रेता परेशान हैं। कई बार पानी छिड़काव की मांग उठाई जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही जिससे लोगों में रोष भी व्याप्त है। व्यापारी नेताओं का कहना है कि यदि सुबह शाम के वक्त पानी छिड़काव नहीं किया गया तो फिर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।