🔳नारेबाजी कर जताया रोष, पुतला किया आग के हवाले
🔳एनएच प्रशासन पर लगाया अनदेखी किए जाने का आरोप
🔳जल्द सुधार न किए जाने पर आंदोलन तेज करने का ऐलान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे की बदहाली पर आखिरकार व्यापारियों का सब्र जवाब दे दिया। चमड़ियां क्षेत्र के व्यापारियों ने एनएच प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला आग के हवाले किया। आरोप लगाया कि लगातार दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं। जाम से लोग जूझ रहे हैं बावजूद व्यवस्था में सुधार नहीं किया जा रहा। दो टूक चेतावनी दी कि यदि जल्द हाईवे के हालातो में सुधार नहीं किया गया तो फिर धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।
कुमाऊं की महत्वपूर्ण लाइफ लाइन अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे के तीन वर्षों से बदहाल होने व आए दिन वन वे होने की वजह से लग रहे जाम से प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों का पारा चढ़ गया। गुरुवार को चमड़ियां क्षेत्र में संगठन से जुड़े व्यापारी सड़क पर उतर आए। एनएच प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर गुबार निकला पुतला आग के हवाले किया। आरोप लगाया कि कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद संबंधित विभाग के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही। आए दिन दुर्घटनाओं में लोग मारे जा रहे हैं। कई लोग घायल हो चुके हैं। जाम एक बड़ी समस्या बन चुकी है बावजूद एनएच प्रशासन लापरवाह बना हुआ है चेतावनी दी कि यदि जल्द व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हुआ तो फिर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। इस दौरान ललित प्रसाद, मदन लाल, ललित मोहन, शंकर नैनवाल, राजेंद्र सिंह नेगी, लोकेश बोरा, देवेंद्र सिंह, कमल सिंह, गोपाल राम, कृष्ण चंद्र, सुरेश चंद्र, भीम सिंह जीना आदि मौजूद रहे।