Breaking-News

दूरदराज के गांवों से बाजार पहुंचते हैं ग्रामीण
बाजार पहुंचने तक हो जाता है बंदी का समय

गरमपानी डेस्क : कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण की रोकथाम को सरकार की गाइडलाइन के तहत बाजार बंद का समय क्षेत्र के व्यापारियों को भारी पड़ रहा है। ग्राहको के बाजार पहुंचने तक व्यापारियों को सामान समेट शटर डाउन करने पड़ रहे हैं जिससे व्यापारियों को नुकसान भी उठाना पड़ रहा है।

संक्रमण की रफ्तार रोकने को बाजार बंदी का समय का नियम व्यापारियों पर भारी पड़ रहा है। हालांकि व्यापारी नियमों का पालन कर रहे हैं पर व्यापारियों को नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। गरमपानी तथा खैरना बाजार तमाम गांमों के मध्य में स्थित है दूरदराज से लोग खरीददारी करने बाजार क्षेत्र में पहुंचते हैं। कई गांवों से लोग पैदल तो कुछ गांवों से वाहनों के माध्यम से लोग बाजार क्षेत्र पहुंचते हैं पर बाजार क्षेत्र पहुंचते-पहुंचते बाजार बंदी का समय करीब आ जा रहा है जिस कारण ग्रामीण तो मायूस होकर वापस लौट ही रहे हैं दुकानदार भी मायूस होकर अपने प्रतिष्ठान बंद कर दे रहे हैं। व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। दुकानदारों की मानें तो एक बार ग्राहक आकर सामान की सूची दे जा रहे हैं जबकि दूसरे दिन सामान लेने पहुंचना पड़ रहा है। व्यापारियों ने शासन प्रशासन से दुकानों का समय बढ़ाए जाने की मांग की है। कहा है की पिछले वर्ष लॉकडाउन से ही व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था इस वर्ष स्थिति और बिगड़ रही है। आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। व्यापारियों का कहना है कि नियमों के पालन के साथ व्यापारियों को दुकान खोलने के समय में बढ़ोतरी किए जाने की छूट दी जानी चाहिए।