◾जगह जगह हाइवे को खराब करने का लगाया आरोप
◾एनएच प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी जताई नाराजगी
◾आपदा प्रभावित क्षेत्र में मशीन की आवाजाही प्रतिबंधित करने की मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
दुर्घटनाओं के लिहाज से अतिसंवेदनशील अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर कई टन वजनी पौकलैड मशीन के दौड़ने से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। हाइवे को जगह जगह खराब करने के साथ ही रात के वक्त मशीन दौड़ाने पर गहरी नाराजगी जताई है। आरोप लगाया की बाजार क्षेत्र प्रतिबंधित मशीन को चलाने पर कार्रवाई की जानी चाहिए। एनएच प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं।
बीते रविवार रात को गरमपानी खैरना बाजार के साथ ही दोपांखी व रामगाढ़ क्षेत्र में भारी भरकम पौकलैड मशीन के हाइवे पर चलने की आवाज से क्षेत्रवासी घरों से बाहर निकल आए। मशीन में लगी लोहे की चैन से जगह जगह हाइवे पर गहरे निशान हो जाने से लोगों ने रोष जताया। व्यापारी नेता गोधन सिंह बर्गली ने आरोप लगाया की पहले ही हाइवे जगह जगह बदहाल है और अब नियमों की धज्जियां उड़ाकर भारी भरकम मशीन हाइवे पर दौड़ाई जाए रही है। जगह जगह मशीन के चलने से हाइवे पर गहरे निशान हो चुके हैं। मनीष तिवारी ने हाइवे पर प्रतिबंधित मशीन दौड़ाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई। एनएच प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए अनदेखी का आरोप भी लगाया। व्यापारी विरेंद्र सिंह बिष्ट, संजय सिंह, महेंद्र सिंह, राकेश जलाल, फिरोज अहमद, नंदन सिंह, कुलदीप सिंह आदि ने आपदा प्रभावित क्षेत्र में भारी भरकम मशीन पर प्रतिबंध लगाए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। दो टूक चेताया है की यदि मनमानी की गई तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार कर दी जाएगी।