◾सुविधाओं के अभाव में व्यवसाय भी हो रहा प्रभावित
◾यात्रियों को करना पड़ रहा परेशानियों का सामना
◾पहाड़ के अहम पड़ाव पातली बाजार में सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

समीपवर्ती पातली क्षेत्र में सुविधाएं उपलब्ध न होने पर व्यापारियों ने गहरी नाराजगी जताई है। जिला पंचायत पर बाजार क्षेत्र की उपेक्षा किए जाने का आरोप भी लगाया है। कहा की जिला पंचायत प्रतिवर्ष शुल्क वसूलता है पर सुविधाओं के नाम अनदेखी की जा रही है। जिस कारण व्यवसाय भी प्रभावित होता जा रहा है।
रानीखेत खैरना स्टेट हाइवे पर स्थित पातली बाजार क्षेत्र में सुविधाओं का अकाल पड़ा हुआ है। पर्वतीय क्षेत्रों को आवाजाही करने वाले यात्रियों के लिए पातली क्षेत्र अहम पड़ाव है बावजूद सुविधाओं की कमी है। बाजार क्षेत्र में साफ सफाई को एक अदद पर्यावरण मित्र की तक तैनाती नहीं है न ही कूड़ा निस्तारण के लिए कोई व्यवस्था है। व्यापारियों को खुद ही बाजार क्षेत्र की साफ सफाई को मजबूर होना पड़ता है। शुलभ शौचालय न होने से अक्सर यात्री परेशान रहते हैं। स्थानीय व्यापारियों ने आरोप लगाया है की जिला पंचायत प्रतिवर्ष बाजार क्षेत्र से शुल्क तो वसूलता है पर सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं दिया जाता। सुविधाओं के अभाव में यात्रियों भी अब बाजार क्षेत्र में रुकने से कतराने लगे हैं जिस कारण व्यवसाय भी प्रभावित होता जा रहा है। कई बार मांग उठाए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े आंनद नेगी, मोहित नेगी, मनीष सिंह, संतोष परिहार, हिमांशु, गोपाल, राहुल, बचे सिंह, बालम सिंह, हीरा सिंह नेगी, भुवन राणा,गौरव, योगेश रौतेला आदि ने बाजार क्षेत्र में सुविधाएं उपलब्ध कराने की पुरजोर मांग उठाई है।