= घंटे भर हाईवे पर लगा जाम
= चौकी पुलिस ने बमुश्किल सुचारू कराया यातायात
(((फिरोज अहमद/हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))
दोपांखी क्षेत्र में पर्यटको के वाहन गलत ढंग से खडे़ कर दिए जाने से घंटे भर आवाजाही ठप हो गई। चौकी पुलिस के जवानों ने मौके पर पहुंच जाम खुलवाया। आवाजाही कर रहे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बमुश्किल यातायात सुचारु हुआ।
शनिवार को बाहरी राज्यों से पहुंचे पर्यटक अपने वाहनो को दोपांखी क्षेत्र में हाईवे पर खड़े कर उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी में नहाने उतर गए। वाहनों के गलत ढंग से खड़े किए जाने से हाईवे पर जाम लग गया। देखते ही देखते दोनों और करीब दो किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। पर्यटक वाहन सड़क पर छोड़ नदी में नहाते रहे। सूचना चौकी पुलिस खैरना को भेजी गई। चौकी पुलिस के राजेंद्र सती, हर्षवर्धन आदि मौके पर पहुंचे पर्यटकों को बुला कड़ी फटकार लगाई। यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बमुश्किल करीब घंटे भर बाद आवाजाही सुचारू हो सकी। इस दौरान लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। क्षेत्रवासियों ने आड़े तिरछे वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है।