🔳 तल्ला कैंची क्षेत्र में बच्चों संग शिप्रा नदी में लगाई खतरे की डुबकी
🔳 खतरे से अनजान पर्यटक घंटों तक करते रहे मौज मस्ती
🔳 पर्यटकों को नहाता देख कुछ और लोगों ने किया नदी को रुख
🔳 भाजपा मंडल महामंत्री ने मामले में कार्रवाई पर दिया जोर
🔳 कोतवाल ने किया जल्द अभियान चलाने का दावा
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर नावली क्षेत्र में नहाने उतरे नेपाली मूल के श्रमिक की मौत की घटना को अभी चौबीस घंटे भी नहीं बीते थे की पर्यटन जान जोखिम में डाल शिप्रा नदी में नहाने उतर गए। कैंची क्षेत्र से गरमपानी की ओर नदी में उतरे खतरे से अनजान पर्यटक घंटों तक जान जोखिम में डाल मौज मस्ती करते रहे। कोतवाल उमेश मलिक के अनुसार विशेष अभियान चलाकर मामले में कार्रवाई की जाएगी। नदी में नहाने वालों के खिलाफ जुर्माना भी लगाया जाएगा।
कोसी व शिप्रा नदी में कई लोगों की डूबने से मौत हो जाने की तमाम घटनाएं सामने आने के बावजूद मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा। गहराई व भंवर का सही अंदाजा न होने से लोग नदी में नहाने तो उतरते हैं पर फिर लौटकर वापस नहीं आ पाते। अनगिनत घटनाओं में कई लोग नदी में डूबकर जान गंवा चुके हैं। बीते शनिवार को ही नावली क्षेत्र में एक नेपाली मूल के श्रमिक की नहाने के दौरान कोसी नदी में डूबने से मौत हो चुकी है। अभी घटना को चौबीस घंटे का समय भी नहीं बीता था की शिप्रा नदी में कई पर्यटक जान जोखिम में डाल नहाने उतर गए। तल्ला कैंची क्षेत्र में पर्यटक छोटे छोटे बच्चों तक को लेकर गहराने वाले स्थानों मौज मस्ती करते रहे। स्थानीय लोगों ने पर्यटकों को नदी में जाने से टोका भी बावजूद पर्यटक मनमानी पर उतारु रहे। घंटों तक नदी में रहने के बाद दोपहर में पर्यटक नदी से बाहर आए। क्षेत्रवासियों ने पर्यटकों के नदी क्षेत्र में नहाने उतर रहे लोगों की जिंदगी पर खतरे का अंदेशा जता नदी में नहाना प्रतिबंधित करने की मांग उठाई है। भाजपा मंडल महामंत्री सुनील मेहरा के अनुसार खतरे की अनदेखी पर्यटकों पर भारी पड़ सकती है। कोतवाल भवाली उमेश मलिक के अनुसार मामले में जल्द ही विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। लोगों को जागरुक भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *