◾ सुविधा को बना सुलभ शौचालय आए दिन रहता है बंद
◾संचालक की मनमानी से व्यापारियों में गुस्सा

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर पर्यटकों की सुविधा को बना शुलभ शौचालय असुविधा का केंद्र बन चुका है। सुलभ शौचालय के बंद रहने से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है‌। पर्यटक भी अब क्षेत्र में रुकने से कतराने लगे हैं जिस कारण स्थानीय व्यापारियों का कारोबार भी प्रभावित होता जा रहा है।
हाईवे पर खैरना तहसील मुख्यालय के समीप पार्किंग क्षेत्र में पर्यटकों व यात्रियों की सुविधा को लाखों रुपये की लागत से सुलभ शौचालय का निर्माण किया गया है पर संचालक की मनमानी लोगों पर भारी पड़ने लगी है। आए दिन सुलभ शौचालय बंद रहने से लोगों को परेशानी से जूझना पड़ रहा है। पर्यटक व यात्री सुविधा के लिए रुकते तो है पर सुलभ शौचालय के बंद होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शौचालय के आए दिन बंद रहने से अब यात्रियों व पर्यटकों ने भी क्षेत्र में रुकना छोड़ दिया जिस कारण व्यापारियों का व्यवसाय भी प्रभावित होता जा रहा है‌। स्थानीय व्यापारियों ने आरोप लगाया है की कई बार कहने के बावजूद संचालक मनमानी पर आमादा है। व्यापारी गंगा सिंह, कैलाश पिनारी, गजेंद्र नेगी आदि ने व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है चेतावनी दी है की यदि मनमाना रवैया अपनाया गया तो फिर आंदोलन शुरु किया जाएगा।