🔳आपातकालीन 108 सेवा से घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल
🔳पहाड़ घुमकर वापस लौट रहे थे बुलंदशहर के युवा पर्यटक
🔳हाइवे पर काकड़ीघाट क्षेत्र में मध्य रात्रि की घटना
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर पर्यटकों की तेज रफ्तार कार काकड़ीघाट क्षेत्र में पहाड़ी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। आपातकालीन 108 सेवा से वाहन में सवार पर्यटकों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी पहुंचाया गया। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही की पर्यटकों की जिंदगी बच गई। अस्पताल में उपचार के बाद घायलों को छुट्टी दे दी गई।
बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) निवासी कार्तिक अपने एक अन्य साथी को लेकर बीती दिनो पहाड़ की सैर को पहुंचा। बीते रोज दोनों अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर रवाना हुए। मध्य रात्रि करीब बारह बजे के आसपास दोनों अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर काकड़ीघाट क्षेत्र में पहुंचे ही थे की एकाएक तेज रफ्तार कार पहाड़ी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना की जोरदार आवाज सुन आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। स्थानीय लोगों ने आपातकालीन 108 सेवा को सूचना दी तथा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी कार के अंदर फंसे दोनों युवकों को बामुश्किल बाहर निकाला। 108 सेवा की मदद से दोनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने घायलों का उपचार किया। दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही की बड़ा हादसा टल गया।