= कोसी व शिप्रा नदी उफान पर
= बाजारों में जलभराव से हुई फजीहत

(((कुबेर सिंह जीना की रिपोर्ट)))

लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। लगातार बारिश से पहाड़िया भी दरक रही हैं। जिससे खतरा बना हुआ है। बाजारों में पानी की निकासी ना होने से जगह-जगह पानी जमा है। कोसी व शिप्रा नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है।
लगातार बारिश से कोसी तथा शिप्रा नदी उफान पर आ गई है। नदियों के किनारे रहने वाले लोगों के लिए खतरा बना हुआ है। वही बाजार क्षेत्र में भी बारिश आफत बनकर बरस रही है। बरसाती पानी की निकासी की व्यवस्था ना होने से बाजार में जलभराव हो रहा है। जिस कारण लोग परेशान हैं। जगह-जगह पहाड़ियों से पत्थर गिरने से खतरा दोगुना हो गया है। अल्मोड़ा हाईवे रानीखेत खैरना मार्ग तथा ग्रामीण मोटर मार्गो में भी जगह जगह पत्थर गिर रहे हैं। बाजार में भी सन्नाटा है। अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग में काकड़ीघाट से क्वारब तक हो रहे चौड़ीकरण के कार्य में काटी गई पहाड़ी भी भरभरा कर गिर रही है। संयोगवश कोई वाहन चालक चपेट में नहीं आया और बड़ा हादसा टल गया।