= खेत धराशाई, उपज चौपट
= लोगों ने उठाई मुआवजा दिए जाने की मांग

(((हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))

लगातार हुई मूसलाधार बारिश खेतों के लिए भी क़यामत बनकर बरसी। कई किसानों के खेत ढह गए तथा उपज को भी काफी नुकसान हुआ लोगों ने किसानों को मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई है।
लगातार बारिश ने किसानों को काफी नुकसान पहुंचाया जहां तमाम क्षेत्रों में उपज तहस-नहस हो गई तो वहीं कैंची धाम क्षेत्र में प्रेम सिंह कनवाल, नैन सिंह कनवाल तथा योगेश किरौला आदि लोगों के खेत धराशाई हो गए। खेतों में बरसाती नाला चलने से काफी नुकसान हुआ। किसानों ने हाड़ तोड़ मेहनत कर खेतों में उपज की पैदावार की थी पर बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया।काश्तकारों को सबसे अधिक नुकसान उठाना पड़ा है। यशवंत आर्या के मकान के आगे की सुरक्षा दिवार ढह गई जिससे आवाशीय मकान पर खतरा मंडराने लगा है। लोगों ने किसानों को उचित मुआवजा दिए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।