= पहले चरण में जीआइसी खैरना व बेतालघाट में शुरू होगा अभियान
= चार विशेष टीमों का किया गया गठन

(((ब्योरो चीफ विरेन्द्र बिष्ट की स्पेशल रिपोर्ट)))

स्कूलों के नौनिहालों को को वैक्सीन लगाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। पहले चरण में बेतालघाट ब्लॉक के जीआइसी खैरना तथा जीआईसी बेतालघाट के 15 से 18 साल के नौनिहालों को वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा।
कोरोना के दूसरे वेरिएंट ओमिक्रोन की दस्तक व कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देख नौनिहालों को को वैक्सीन लगाने का अभियान तीन जनवरी से शुरू होगा। चार जनवरी को जीआईसी रातीघाट के साथ ही जीआइसी बेतालघाट व जीआइसी हल्सो कोरड़ पांच को जीआइसी धनियाकोट के साथ ही जीएचएस बेतालघाट, छह को जीआइसी गरजोली तथा जीआइसी जितवापीपल तथा राजीव अभिनव विद्यालय, सात को जीआइसी सिमलखा, जीआइसी ऊंचाको, आठ को जीआइसी लोहाली व जीआइसी भतरौजखान, दस को जीआइसी ताडीखेत, सरस्वती शिशु मंदिर तथा जीआइसी रिखोली वही 11 जनवरी को जीएचएस खलाड़ व जीआइसी तल्ली सेठी तथा 12 जनवरी को जीएचएस बजेड़ी, तथा जीएचएस मल्ली सेठी में वैक्सीनेशन अभियान चलेगा। सीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डा. सतीश पंत के अनुसार वैक्सीनेशन अभियान के लिए चार विशेष टीमों का गठन भी किया गया है।