जोर पकड़ने लगा है टीकाकरण अभियान
सोमवार को बेतालघाट में 70 जबकि खैरना में भी 70 लोगों का हुआ वैक्सीनेशन

गरमपानी डेस्क : कोरोना संक्रमण की रोकथाम को 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन अभियान तेजी पकड़ने लगा है। बेतालघाट ब्लॉक में बने दो वैक्सीनेशन सेंटरो में अब तक कुल 447 लोगों ने टीकाकरण करा लिया है। सोमवार को दोनों जगह 70 – 70 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया।

18 से 45 आयु वर्ग के टीकाकरण अभियान के तहत मंगलवार को बेतालघाट स्थित अभिनव विद्यालय में करीब 70 तथा आपुण बाजार में भी 70 लोगों का टीकाकरण किया गया। खास बात यह है कि अब तक दोनों सेंटरों में मिलाकर करीब 447 लोगों का वैक्सीनेशन कर दिया गया है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश पंत ने इसकी पुष्टि की है। धीरे-धीरे अभियान अब तेजी पकड़ने लगा है। टीकाकरण को पहुंचे लोग गाइडलाइन के नियमों का पालन भी कर रहे हैं।

भीमताल, रामनगर, हल्द्वानी से भी पहुंच रहे लोग

खैरना स्थित आपुण बाजार परिसर में टीकाकरण अभियान में क्षेत्र के ही नहीं बल्कि भवाली, गेठिया, भीमताल, रामनगर, हल्द्वानी से भी लोग वैक्सीनेशन को पहुंच रहे हैं। ऑनलाइन स्लॉट बुक करा टीकाकरण कराने समय पर टीकाकरण केंद्र पर पहुंच जा रहे हैं। सत्तर फीसद लोग बाहरी क्षेत्रो से टीकाकरण कराने आपुण बाजार स्थित केंद्र में पहुंच रहे हैं। लोगों ने बताया कि 11 जून तक स्लॉट बुक है। ऑनलाइन बुकिंग नहीं हो पा रही है 11 जून के बाद ही लोगों का नंबर आ सकेगा। वहीं स्थानीय लोगों ने टीकाकरण में पहले क्षेत्र के लोगों को प्राथमिकता दिए जाने की मांग उठाई है।

सुविधाओं का अभाव

आपुण बाजार परिसर में बने टीकाकरण केंद्र में जिम्मेदारी निभा रहे कोरोना वारियर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। टीकाकरण अभियान में जुटे वारियर्स के लिए उचित व्यवस्था का अभाव है। शौचालय में गंदगी से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने व्यवस्थाओं में सुधार की मांग उठाई है।