◾ क्षेत्रवासियों से मिले सुझावों को विशेष प्राथमिकता देते हुए प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने का दिलाया भरोसा
◾ लोगों ने की पुलिस के जन जागरूकता अभियान की सराहना
◾ थाना परिसर बेतालघाट में हुआ कार्यक्रम
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट ने ई चौपाल के माध्यम से लोगों की समस्याएं जानी। क्षेत्रवासियों से मिले सुझावों को विशेष प्राथमिकता देते हुए प्रभावी कार्ययोजना के तहत कार्य किए जाने का भरोसा दिलाया। थानाध्यक्ष बेतालघाट को लगातार चेकिंग अभियान चलाने, बॉर्डर क्षेत्रों में पिकेट ड्यूटी तथा अपराध नियंत्रण व संदिग्धों पर नजर रखने के निर्देश दिए।
शनिवार को बेतालघाट थाना परिसर में ई चौपाल का आयोजन हुआ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनी। लोगों ने नाबालिगों के तेज गति से वाहन चलाने, विद्यालयों व अन्य शिक्षण संस्थाओं में विद्यार्थियों के दो पहिया वाहन लेकर पहुंचने पर चिंता जताई। एसएसपी ने थानाध्यक्ष बेतालघाट मनोज नयाल को नियमित विशेष चेकिंग अभियान चलाने तथा पुलिस मोबाइल टीमें गठित कर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए। जनप्रतिनिधियों के जवाबी सवाल पर कहा कि राजस्व क्षेत्र को रेगुलर पुलिस क्षेत्र में मिलाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराने की जानकारी दी । ओखलढुंगा मार्ग पर पुलिस चौकी स्थापित किए जाने की मांग पर थानाध्यक्ष बेतालघाट को प्रभावी पुलिसिंग के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाने, बॉर्डर क्षेत्र में पिकट ड्यूटी तथा अपराध नियंत्रण व संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने को निर्देशित किया। क्षेत्रवासियों ने पुलिस के लगातार जागरूकता अभियान की सराहना की साथ ही पुलिस एप, गौरा शक्ति एप की प्रशंसा की। एसएसपी ने कहा कि पुलिस लगातार जनपद को नशा मुक्त बनाने, सुगम यातायात प्रबंधन करने, जन जागरूकता तथा महिलाओं की सुरक्षा के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है। इस दौरान सीओ भवाली नितिन लोहनी, व्यापार मंडल अध्यक्ष बालम सिंह बोहरा, कांग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष शेखर दानी, ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष मनोज पडलिया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रताप बोहरा, भाजपा मंडल अध्यक्ष नंदी खुल्बे, मेहनाज अंसारी, मनमोहन रौतेला आदि मौजूद रहे।