= पहाड़ी से गिरे पत्थर घर तक पहुंचे
= गृह स्वामिनी ने दिव्यांग बेटी व बेटे को कंधे पर लाद बचाई दोनों की जान
= अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर जौरासी क्षेत्र की घटना
(((अंकित सुयाल/ फिरोज अहमद की रिपोर्ट)))
मूसलाधार बारिश अब आफत बनकर बरस रही है। हाईवे पर जौरासी क्षेत्र में तीन जिंदगियां बाल बाल बच ही गई। पहाड़ी से गिरा पत्थर आवासीय भवन के अंदर तक जा घुसा। मकान स्वामिनी ने भागकर खुद व दो बच्चों की जान बचाई।
लगातार बारिश से अब पहाड़ियां दरकने लगी है। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर जौरासी क्षेत्र में शनिवार देर रात इकाई खनेरिया की पहाड़ी से भूस्खलन हो गया। बोल्डर व मलवा हाईवे पर स्थित धीरेंद्र मेहरा के घर तक पहुंच गए। धमाके के साथ पत्थरों ने भवन की दीवार क्षतिग्रस्त कर दी। दो मंजिला भवन में भी पत्थर घुस आए। पत्थरों की आवाज सुन घर के अंदर मौजूद धीरेन्द्र की पत्नी रेखा सहम उठी। दिव्यांग बेटी रश्मि को जैसे-तैसे कंधे पर लादा व तुषार को गोद में ले बाहर की ओर भाग खड़ी हुई। आसपास के लोग भी मौके पर पर इकट्ठा हो गए। रात का समय होने के चलते सभी को दूसरे मकान में शरण दी गई। रेखा का पति धीरेंद्र वाहन चालक है घटना के वक्त वह घर पर मौजूद नहीं था। घर में पत्थर घुसने से तीन जिंदगियां बच गई और बड़ा हादसा टल गया। समीप नारायण सिंह के मकान में भी पत्थर जा घुसे। तथा कोसी नदी का पानी भी मकान की बुनियाद तक पहुंच गया। जिससे खतरा बढ़ गया। स्थानीय मोहन राम, दीवान सिंह, आनंद सिंह, इंदर सिंह, पदम सिंह, गोपाल सिंह, प्रदीप मेहरा ने क्षति का मुआवजा देने व तथा पीड़ित परिवार के रहने के लिए उचित व्यवस्था करने की मांग प्रशासन से की है।