= दो घायल प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर
= हाईवे पर दोपांखी व खैरना बाजार में हुई दुर्घटना

(((विरेन्द्र बिष्ट /फिरोज अहमद की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल हो गए। दो को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना के बाद हाईवे पर जाम भी लगा रहा। चौकी पुलिस खैरना के जवानों ने यातायात सुचारू करवाया।
हाईवे पर पहली दुर्घटना डेंजर जोन दोपांखी के समीप हुई।अल्मोड़ा से स्कूटी यूके 04 एए 8189 से हल्द्वानी को जा रहे तिरुपति, केरला निवासी रघु भार्गवा व धानाचुली निवासी मंजू कुटियाल को विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। स्थानीय गर्वित तिवारी, शैलू तिवारी तथा कमल तिवारी ने निजी वाहन से दोनों घायलों को सीएससी गरमपानी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने घायलों का उपचार किया। रघु भार्गवा को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर भेज दिया गया। दूसरी घटना खैरना मुख्य बाजार में हुई। हल्द्वानी से अल्मोड़ा को जा रही कार ने स्थानीय आयुष गोस्वामी को टक्कर मार दी। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद आयुष को भी बेहतर उपचार को हायर सेंटर भेज दिया गया। घटना के बाद हाईवे पर कुछ देर जाम भी लगा रहा। चौकी पुलिस के राजेंद्र सती, हर्षवर्धन, राजेंद्र गोस्वामी आदि ने यातायात सुचारू कराया।