breaking-news

= तस्करों की हिस्ट्री खंगालने में जुटी पुलिस
= पहली बार भुजान में बडी़ मात्रा में पकडी़ गई चरस की खेप
= कहां वह किस को डिलीवर होनी थी चरस खुलासा नहीं
= खैरना चौकी पुलिस ने भी पकडा़ शराब तस्कर

(((अंकित सुयाल/पंकज नेगी/हेमंत साह की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा तथा नैनीताल जनपद की सीमा को जोड़ने वाले भुजान बॉर्डर पर पकड़े गए तीनों चरस तस्करों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। भारी मात्रा में चरस बरामदगी पर अब तस्करों का तराई के तस्करों से कांटेक्ट तलाशा जा रहा है। हालांकि पकड़े गए चरस तस्करों ने प्रारंभिक पूछताछ में पहली बार चरस सप्लाई की जाने की बात स्वीकारी है। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि चरस की डिलीवरी कहां और किस को की जानी थी।
बीते बुधवार को रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर कनवाडी़ की पहाडी से मलबा आने के चलते बॉर्डर पर पुलिस अलर्ट मोड पर थी। इसी दौरान एसओजी की टीम भी प्रभारी नीरज भाकुनी के नेतृत्व में किसी मामले की जांच में भुजान पहुंची थी। भुजान से कुछ आगे यातायात व्यवस्था देख रहे एसआई ब्रजमोहन भट्ट को देख अल्टो यूके01ए – 1580 में सवार तीन युवक भागने लगे। तीनों को पकड़कर पूछताछ के लिए बॉर्डर पर बनी अस्थाई चौकी लाया गया। शक होने पर वाहन की तलाशी ली गई। तो उसमें एक बैग में चरस भरी मिली। पूछताछ पर युवकों ने अपने नाम सोनी(ताडी़खेत ब्लाक) निवासी कैलाश चंद्र, पंतकोटली निवासी सुनील कुमार तथा देवलीखेत निवासी पुष्कर सिंह बताया। तीनों के खिलाफ राजस्व चौकी भुजान में मामला दर्ज कर लिया है। तीनों आरोपित रानीखेत से हल्द्वानी की ओर जा रहे थे। चरस की कीमत करीब तीन लाख से ऊपर आंकी गई है। राजस्व पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया। गुरुवार को तीनों आरोपितों को रानीखेत न्यायालय में पेश किया जहां से तीनों को चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

एक आरोपित कर चुका पंचायत का प्रतिनिधित्व

भुजान में बने पुलिस चेक पोस्ट में पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में चरस बरामदगी पर अब पुलिस तस्करों की अन्य तस्करों से हिस्ट्री खंगालने में भी जुट गई है। वहीं बॉर्डर पर निगरानी भी बढ़ा दी गई है। राजस्व पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि पकड़ा गया एक आरोपित पुष्कर सिंह पूर्व में क्षेत्र पंचायत सदस्य भी रह चुका है।

खैरना पुलिस ने पकड़ा शराब तस्कर

भुजान में चरस की खेप पकड़े जाने के बाद चौकी पुलिस खैरना भी अलर्ट मोड पर आ गई है। विशेष चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने 96 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को पकड़ लिया। आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चेकिंग अभियान में हेड कांस्टेबल गोविंदी टम्टा व राजेंद्र सती ने अवैध शराब ले जा रहे ईड़ा काकडीघाट निवासी व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।