🔳केंद्र सरकार की इंस्पायर योजना में जीता दस हजार रुपये का पुरस्कार
🔳शानदार वैज्ञानिक मॉडल के दम पर बनाई उच्च स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जगह
🔳श्रीदेवी सुमन छात्रवृत्ति योजना के लिए दो विद्यार्थियों का चयन
🔳विद्यालय प्रबंधन, अभिभावकों व क्षेत्रवासियों ने व्यक्त की खुशी

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भुजान के दो मेधावियों ने श्रीदेव सुमन छात्रवृत्ति योजना तथा एक मेधावी ने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी इंस्पायर योजना में शानदार प्रदर्शन के दम पर सफलता हासिल कर विद्यालय का नाम आगे बढ़ाया है। मेधावियों की सफलता पर विद्यालय प्रबंधन व अभिभावकों तथा स्थानीय लोगों ने खुशी व्यक्त की है। इंस्पायर योजना में शानदार वैज्ञानिक मॉडल प्रस्तुत करने वाले छात्र राकेश राणा अब उच्च स्तरीय प्रतियोगिता में भी प्रतिभागी करेंगे।

जीआइसी भुजान की आठवीं कक्षा में अध्ययनरत छात्रा भावना रावत तथा नकुल खानायत ने राज्य सरकार की शिक्षा विभाग के तत्वाधान में हुई प्रतिष्ठित श्रीदेव सुमन छात्रवृत्ति योजना की परीक्षा में प्रतिभाग किया। दोनों मेधावियों ने परीक्षा में शानदार प्रदर्शन का सफलता हासिल की है।जबकि नवीं कक्षा के छात्र राकेश राणा ने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी इंस्पायर योजना के तहत हुई प्रतियोगिता में शानदार वैज्ञानिक मॉडल का प्रस्तुतिकरण कर दस हजार रुपये का पुरस्कार जीत लिया साथ ही अब राकेश उच्चस्तरीय प्रतियोगिता में भी प्रतिभागी करेंगे। उच्च स्तरीय प्रतियोगिता के लिए विद्यालय के शिक्षक व राकेश तैयारी में जुट गए हैं। तीनों मेधावियों के शानदार प्रदर्शन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य भंवर सिंह ने विद्यालय के शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की है। विद्यालय के डा. संजीव सिंह अहलावत, दीपक सिंह ललित मोहन जोशी, भूपेंद्र कुमार व स्थानीय व्यापारियों तथा अभिभावकों ने भी खुशी व्यक्त कर तीनों में मेधावियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।