🔳तिपोला क्षेत्र में बरसाती नाला पुलिया को कर रहा नुकसान
🔳महत्वपूर्ण सड़क पर आवाजाही करते हैं दो दर्जन से भी अधिक गांवों के बाशिंदे
🔳किसान भी इसी सड़क से उपज को पहुंचाने है बड़ी मंडी
🔳बुनियाद खोखली होने से पुलिया के क्षतिग्रस्त होने का बढ़ रहा खतरा
🔳स्थानीय लोगों ने खतरा टालने को ठोस उपाय किए जाने की उठाई मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट तथा ताड़ीखेत ब्लॉक के दो दर्जन से भी अधिक गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण भुजान – रिची मोटर मार्ग पर संकट गहरा गया है। तिपोला क्षेत्र में बरसाती नाले के उपर बनी पुलिया की बुनियाद खोखली होने से खतरा बढ़ गया है। ऐसे में कभी भी पुलिस के क्षतिग्रस्त होने का अंदेशा है। स्थानीय लोगों ने महत्वपूर्ण मोटर मार्ग पर बनी पुलिया की बुनियाद का निरीक्षण कर सुरक्षा के ठोस उपाय किए जाने की मांग उठाई है।
समीपवर्ती भुजान क्षेत्र से बेतालघाट ब्लॉक के नौघर, रिची, थापल, रिची तथा ताड़ीखेत ब्लॉक के मंडलकोट, तिपोला, सुखोली, टूनाकोट, लछिना, मनारी, बिल्लेख समेत दो दर्जन से भी अधिक गांवों के हजारों बाशिंदे आवाजाही करते है‌। गांवो के किसान भी इसी मार्ग से उपज को रामनगर व हल्द्वानी मंडी भेजते हैं। मोटर मार्ग पर तिपोला बाजार क्षेत्र में बरसाती नाले पर बनी पुलिया की बुनियाद खोखली होने से मोटर मार्ग पर खतरा बढ़ गया है। लगातार बढ़ते खतरे से पुलिया के क्षतिग्रस्त होने का अंदेशा भी है‌। स्थानीय लोगों के अनुसार बारिश होने पर बरसाती नाला उफान में आ जाता है जिससे बुनियाद को लागातार नुकसान हो रहा है। जल्द सुध नहीं ली गई तो फिर भविष्य में पुलिया ध्वस्त हो सकती है जिससे दो दर्जन से भी अधिक गांवो को जोड़ने वाले मोटर मार्ग पर आवाजाही ठप हो सकती है। भाजपा मंडल महामंत्री सुनील मेहरा के अनुसार विभागीय अधिकारियों को मामले की सूचना दिए जाने के बावजूद अनदेखी की जा रही है। महत्वपूर्ण सड़क की अनदेखी का खामियाजा क्षेत्रवासियों को भुगतना पड़ सकता है। स्थानीय राम सिंह, पान सिंह जीना, गोधन सिंह, गिरीश जोशी, बची राम, राजेंद्र सिंह, बसंत राम, सुरेश राम, महेंद्र राम, चंदन सिंह, आंनद जीना, भुवन मेहरा आदि ने पुलिया की खोखली होती बुनियाद से बढ़ रहे खतरे को टालने के लिए ठोस उपाय किए जाने की मांग उठाई है।