◾ विभागीय अधिकारियों की कार्यशैली पर उठे सवाल
◾ ग्रामीणों ने बैठक कर जताई नाराजगी
◾ जल्द मोटर मार्ग दुरुस्त न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

ब्लाक मुख्यालय बेतालघाट से रामनगर को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मोटर मार्ग के अस्तित्व पर संकट गहरा गया है। महत्वपूर्ण मार्ग पर दरारें गहराती जा रही है। सड़क के धंसने का खतरा बढ़ता ही जा रहा है बावजूद कोई सुध लेवा नहीं है। ग्रामीणों ने बैठक कर अधिकारियों पर उपेक्षा का आरोप लगाया। मोटर मार्ग को दुरुस्त करने की पुरजोर मांग उठाई ।
बेतालघाट से अमेल, बिसगुली, गजार, क्यारी, जमीरा समेत तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण बेतालघाट – रामनगर मोटर मार्ग की बदहाली से ग्रामीणों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। लमजावा क्षेत्र में बैठक कर विभागीय अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाए। आरोप लगाया की लंबे समय से मोटर मार्ग बदहाल है। जगह जगह दरारें गहरा गई है बावजूद अनदेखी की जा रही रही। गांवों के कास्तकार, व्यापारी समेत तमाम लोग रोजाना आवाजाही करते हैं। मोटर मार्ग के बदहाल होने से दुर्घटना का खतरा भी बढ़ते ही जा रहा है। कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद सुनवाई नहीं हो रही। स्थानीय गणेश रावत, प्रेम गोस्वामी, बची राम, लीला राम, शोबन रावत, प्रेम रावत, मोहन राम आदि ने जल्द मोटर मार्ग को दुरुस्त करने की मांग उठाई है। चेतावनी दी की यदि अनदेखी की गई तो फिर ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।