= केंद्रीय सड़व व भूतल मंत्रालय को भेजा गया प्रस्ताव
= पहले गंभीर स्थानो पर शुरु होगा कार्य
= एनएच अधिकारियों का दावा जल्द मिल जाऐगा बजट
(((विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद/सुनील मेहरा/हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))
अल्मोडा़ भवाली राजमार्ग पर आपदा के जख्म भरने को कवायद तेज हो गई है। गंभीर स्थानो की मरम्मत को करीब साढे़ तीन करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाकर केंद्रीय सड़क व भूतल मंत्रालय को भेज दिया गया है।विभागीय अधिकारियों का दावा है की जल्द ही बजट को स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। बजट को हरी झंडी मिलते ही खतरनाक स्थानो पर सुधारीकरण का कार्य शुरु कर दिया जाऐगा।
अक्टूबर में हुई मूसलाधार बारिश के बाद कोसी व उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी में उठे जल प्रलय ने कुमाऊं की लाइफ लाइन अल्मोडा़ हल्द्वानी को भारी नुकसान पहुंचाया। रातीघाट, दोपांखी, भोर्या बैड, लोहाली, चमडियां, जौरासी, नावली क्षेत्र में हाइवे नेस्तेनाबूत हो गया। कई दिनो तक बंद रहने के बाद बामुश्किल हाइवे से सटी पहाडी़ काट यातायात सुचारु किया जा सका पर जगह जगह खतरा बरकरार है। खतरा टालने तथा गंभीर स्थानो पर हाइवे को दुरुस्त करने के लिए एनएच प्रशासन ने कदम बडा़ दिए है। गंभीर स्थानो का मुआयना कर कर साढे़ तीन करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार कर केंद्रीय सड़क व भूतल मंत्रालय दिल्ली भेजा गया है। एनएच के अपर सहायक अभियंता जेएस बोरा के अनुसार जल्द बजट को स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। बजट मिलते ही दोपांखी, भोर्या बैड समेत अन्य स्थानो पर सुधारीकरण तथा सुरक्षात्मक कार्य शुरु करा दिए जाऐगे।
कैंची से हाईवे का एलाईमेंट बदलने की भी सुगबुगाहट
कैंची क्षेत्र से हाईवे का एलाईमेंट बदलने की सुगबुगाहट भी शुरु हो गई है। पाडली क्षेत्र में पहाडी़ से बड़ते खतरे को देख लंबे समय से शिप्रा नदी पार से हाईवे का रुट बदलने की मांग समय समय पर उठती भी रही।सीएम पुष्कर धामी ने इसकी घोषणा भी कर दी है। एनएच प्रशासन के अनुसार नोटीफिकेशन होने की भी चर्चा है अभी सर्वे के आदेश नही मिले है। कैची क्षेत्र से हाईवे को नदी पार से पाडली के अलावा रातीघाट क्षेत्र में मिलाने की संभावना है। बताया की आदेश मिलने के बाद आगे कार्यवाही शुरु की जाऐगी।
एक की जगह दो घंटे में पूरा हो रहा सफर
आपदा के बाद से हाईवे बदहाली का दंश झेल रहा है। जगह जगह गड्डे व जलभराव मुसीबत का सबब बन चुका है। कई वाहनो में तकनीकी खराबी भी आ जा रही है जिस कारण वाहन स्वामियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है वहीं कई बाईक सवार रपटकर चोटील हो रहे है। गरमपानी से अल्मोडा़ आवाजाही में दो घंटे का समय लग रहा है जबकि पहले महज एक घंटे में ही आसानी से सफर पूरा कर लिया जाता था। जगह जगह हाईवे की बदहाली से एक घंटा अतिरिक्त समय खर्च हो रहा है। वाहन चालको ने हाईवे को तत्काल दुरुस्त किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।