बिना आरटीपीसीआर जांच के देर रात पार करने की कोशिश कर रहे बॉर्डर
पुलिसकर्मी लौटा रहे बैरंग वापस
गरमपानी : बॉर्डर पर तैनात पुलिसकर्मियों को धोखा देने के लिए कई लोग रात के वक्त बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं। पर सख्त निगरानी के चलते पुलिसकर्मी उन्हें वापस भेज दे रहे। दोपहर में बिना जांच के बॉर्डर पर पहुंचे पचास लोगों की आरटीपीसीआर जांच भी की गई।
दिन में सख्त निगरानी के चलते अब कई लोगों ने रात्रि के वक्त बॉर्डर पार करने का समय चुन लिया है। कई लोग रात्रि के वक्त आरटीपीसीआर जांच से बचने को बॉर्डर पार करने का मन बना रहे हैं। देर रात बॉर्डर पार करने की कोशिश में पुलिस की सख्त निगरानी से नहीं बच पा रहे। बैरियर पर तैनात एसआई निखिलेश बिष्ट के नेतृत्व में पुलिसकर्मी देर रात तक विशेष अभियान में जुटे हुए हैं। पुलिस कर्मियों के अनुसार देर रात तक बाहरी क्षेत्र से लोग बिना जांच के बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं जिन्हें बैरंग वापस लौटा दिया जा रहा है। दोपहर में बिना जांच के पहुंचे लोगों की जांच करवाई जा रही है। शनिवार को बिना जांच के बॉर्डर तक पहुंचे पचास लोगों की आरटीपीसीआर जांच करवाई गई। इस दौरान डा. आदिती कटियार, रितिक लोहनी, संजय कुमार, कविता मेहरा, माया जोशी, कमल उपरारी, प्रवीण कुमार, भुवन चंद्र आदि मौजूद रहे।