= परिजनों के साथ ननिहाल पहुंचे अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन
= समर्थकों ने की उज्जवल भविष्य की कामना

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

थॉमस कप विजेता अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन का हल्द्वानी स्थित बच्चिनगर ननिहाल पहुंचने पर ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया। लक्ष्य के पहुंचने पर उनके प्रशंसकों की भी भीड़ जुट गई। लक्ष्य ने भी अपने समर्थकों को निराश नही किया और एकएक कर सभी से मुलाकात की।
थॉमस कप विजेता अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन अपने परिजनो के साथ अपने ननिहाल पहुंचे। लक्ष्य के पहुंचने की सूचना पर उनके समर्थकों का भी जमावडा लगने लगा। उनके माता पिता व भाई चिराग भी साथ में थे। मामी पना देवी, हंसा देवी, पार्वती देवी, सरोज देवी तथा मामा राजेन्द्र सिंह, श्याम सुंदर सिंह क्वीरा व नरेंद्र सिंह क्वीरा, नवीन सिंह क्वीरा, हेमू , संजीव सिंह मनीष सिंह, दिग्विजय सिंह, यतिन सिंह आदि ने लक्ष्य को आशीर्वाद देकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। समर्थको ने कहा की लक्ष्य ने पूरे विश्व मे उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हम सभी उनको शुभकामनाएं देते है। स्वागत करने वालो में विपिन पांडे, हेमू क्वीरा, नरेंद्र क्वीरा, नवीन क्वीरा, कुंदन सिंह,विशाल जोशी, नवीन जोशी, मनीष क्वीरा, वैभव जोशी, भीम बिष्ट, अभिमन्यु, काजल जोशी, रमेश जोशी, खुशाल क्वीरा रेखा भावना आदि शामिल रहे।