कैंची मेले पर इस बार भी कोरोना का ग्रहण
आस्था के केंद्र पर नहीं उमड़गे श्रद्धालु, घर से ही करेंगे बाबा को याद
गरमपानी : पहाड़ का कुंभ कहा जाने वाला कैची धाम मेले पर इस बार भी कोरोना का ग्रहण है। बाबा नीम करौली के दर पर लगने वाला विशाल मेला इस बार भी नही लगेगा। जिस कारण श्रद्धालुओं में भी निराशा है।बीते वर्ष की तरह की बाबा भक्त घर पर ही मालपुए का प्रसाद बना रस्म निभा बाबा को याद करेंगे।
बीते वर्ष की तरह इस बार भी अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कैची धाम में बाबा नीम करोली महाराज के मंदिर में लगने वाला मेला फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बाबा नीम करौली के मंदिर में देश-विदेश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु 15 जून को पहुंच शीश नवाते थे पर बीते वर्ष भी कोरोना संक्रमण के चलते मेला नहीं हो सका। इस बार भी कोरोना संकट के कारण मेला लगने की उम्मीद कम ही है। ऐसे में बाबा भक्त बीते वर्ष की तरह ही घर पर ही मालपुए तैयार कर बाबा को याद करेंगे। मंदिर में भी पूजा अर्चना के बाद हनुमान पाठ होगा। याद रहे 15 जून को स्थापना वर्ष पर बाबा नीम करोली के दर पर लाखों लोग उमड़ते थे। मालपुए का प्रसाद ग्रहण कर बाबा के दर पर मत्था टेक जयकारे लगाते पर बीते वर्ष से ही कोरोना संकट से मेला नहीं हो सका है।