= पुलिस ने लौटाया बैरंग, प्रपत्र जांच के बाद ही बढ़ने दिया जा रहा आगे
= स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सौ से ज्यादा आरटीपीसीआर जांच कर जुटाए स्वैब के नमूने
= पहाड़ चढ़ने वाले लोगों को नियमों का पालन करने का भी किया जा रहा आह्वान

(((विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद/अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))

कर्फ्यू में ढील मिलने के साथ ही लोग बेपरवाह होने लगे हैं। ऐसे में नियमों को धता बता करीब 30 पर्यटक कोरोना निगेटीव व आरटीपीसीआर रिपोर्ट के बिना ही अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद के बॉर्डर तक पहुंच गए। सभी पर्यटकों को वापस लौटा दिया गया। चेताया कि बिना नेगेटिव व आरटीपीसीआर रिपोर्ट के आगे बढ़ने नहीं दिया जाएगा। लोगों से नियमों के पालन का आह्वान भी किया गया।

लोगो के लापरवाह होने के साथ ही अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद की सीमा पर स्थित भुजान बॉर्डर पर पुलिस सख्त हो गई है। नियमों के उल्लंघन करने वालों के चालान किए जा रहे है। तो वही बिना आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट के किसी को भी आगे बढ़ने नहीं दिया जा रहा। मंगलवार को करीब तीस से ज्यादा पर्यटक बिना जांच के बॉर्डर तक पहुंच गए। भुजान बॉर्डर से उन्हें वापस भेज दिया गया। साफ चेताया कि बिना जांच रिपोर्ट के आगे बढ़ने नहीं दिया जाएगा। उधर डा़ अदिति कटियार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने करीब सौ से ज्यादा लोगों के आरटीपीसीआर जांच कर स्वयं के नमूने लिए जाऐगें। पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त अभियान चला लोगों को कोरोना सनक्रमण के प्रति जागरूक किया साथ ही मास्क भी वितरित किया।